सहरसाःएक तरफ सरकार लोगों के जमीन संबंधी विवाद(Land Dispute In Saharsa) को सुलझाने के लिए कई तरह की सुविधाएं दे रही है, तो दूसरी तरफ सरकार के अधिकारी और कर्मचारी जनता को लूटने में लगे हैं. सप्ताह के हर शनिवार को थाने में अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को जनता दरबार आयोजित कर जमीन से जुड़े विवाद को सुलझाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन वहां पहुंचने वाले लोगों का भी अंचलकर्मी (Clerk Anil Taken Bribe In Saharsa) आर्थिक दोहन करने से नहीं चूक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: 'शिक्षा के मंदिर' में हेडमास्टर कर रहे उगाही, प्रत्येक छात्र से ले रहे 100 रुपये
3 हजार रुपये घूस की मांगः घूसखोरी का ताजा मामला जिले के सौर बाजार अंचल का है, जहां के कर्मी खुलेआम केस की नकल कॉपी लेने के लिए 3 हजार रुपये घूस की मांग करते हैं. लोगों द्वारा कम रुपये दोने पर उन्हें फटकार भी लगाई जाती है. अपने कार्यालय में बैठकर घूस लेते इन कर्मी को इस बात का जरा भी मलाल नहीं है कि वे किसी गरीब से पैसे ऐठ रहे हैं. अंचलकर्मी की इस करतूत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:पुलिस के महिला से घूस लेने का वीडियो वायरल, इलाके में बना चर्चा का विषय