सहरसा:बिहार (Bihar) के सहरसा जिले में भी वायरल फीवर (Viral Fever In Saharsa) का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. इस बीमारी से कई बच्चे बीमार हो रहे हैं. बीमार बच्चों में तेज बुखार, खांसी, हफनी और कफ जैसी शिकायतें आ रही है. ऐसे में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी झा ने बताया कि बच्चों को एक दिन से अधिक बुखार है तो चिकित्सकों से संपर्क करें. बच्चे को एंटीबायोटिक नहीं दें, क्योंकि बच्चों के हृदय पर भी असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें -वायरल फीवर को लेकर ना घबराएं, बीमार बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं: IGIMS
बात दें कि वायरल बुखार का सही समय पर इलाज नहीं कराना अब बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बुखार से बच्चों के हृदय पर भी असर पड़ रहा है. वायरल बुखार के कारण शिशु रोग विशेषज्ञों के यहां प्रतिदिन इस बीमारी से पीड़ित कई बच्चे आ रहे हैं. सरकारी अस्पताल के ओपीडी में पिछले छह दिन में महज 27 बच्चे बुखार से पीड़ित पहुंचे हैं. जिसमें से एक भी बच्चे भर्ती नहीं हैं. निजी क्लिनिकों में सबसे अधिक बच्चे बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित भर्ती हैं.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी झा ने बताया कि अगर बच्चे को सामान्य बुखार के अलावा डायरिया या डिसेंट्री होता है या फिर बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, तो तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाएं, क्योंकि ऐसे केस में एडमिट करने की आवश्यकता पड़ती है. उन्होंने बताया कि बच्चों में बुखार काफी तेजी से फैल रहा है. इस मौसम में पहले भी बच्चों में बुखार आता था लेकिन इसबार इसकी संख्या अधिक है.