सहरसा: बिहार के पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सहरसा व्यवहार न्यायालय (Saharsa Civil Court) पहुंचे. यहां वे इस मामले में वे अदालत में पेश हुए. इस दौरान वीआईपी पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे. वहां मीडिया से रूबरू होते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि आचार संहिता का मामला मुझ पर दर्ज किया गया था. इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. लेकिन न्यायालय द्वारा नोटिस मिलने के बाद उक्त मामले में पेशी के लिए सहरसा कोर्ट आए हैं.
ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भेल्दी थानेदार की लगाई क्लास, पुलिस स्टेशन से ही DGP को घुमाया फोन
'सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराने जा रही है. इसका हम स्वागत करते हैं. जातीय जनगणना देश के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा.' -मुकेश साहनी, पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो