सहरसा:बिहार के सहरसा में ग्रामीणों ने 6 युवकों को हथियार के साथ पकड़कर खूंटा में बांधकर जमकर पिटाई कर दी (villagers in saharsa beat up 6 criminals). इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जिले के कांप लक्ष्मीनियां गांव की है. वीडियो पिछले शनिवार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने कैसे हथियार के साथ युवकों को पकड़ा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उसके बाद सभी युवक को बांस के खूंटे में बांध कर बंधक बना लिया.
ये भी पढ़ें- बेतिया वायरल वीडियो: महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाला शख्स गिरफ्तार
युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल: ग्रामीणों के अनुसार ये सारे युवक किसी की हत्या करने के लिए आये थे और सभी युवक पार्टी कर रहे थे. उसी दौरान ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल गई. तब सभी युवक को हथियार के साथ ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए युवकों को पुलिस को सुपुर्द किया.