सहरसा:बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में इन दिनों शराब तस्करी (Alcohol Smuggling) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कहीं पुलिस तस्करों पर हावी नजर आती है, तो कभी तस्कर ही पुलिस (Police) पर भाड़ी पड़ जाते हैं. ऐसा ही मामला रसलपुर चौक पर देखने को मिला. जहां शराब तस्करी के अफवाह पर थानाध्यक्ष के ड्राइवर और पुलिस कैम्प के जवानों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस कैम्प में घंटों बैठाये रखा.
ये भी पढ़ें:छपराः आरा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
बाद में ओपी से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी विजय राम ने गिरफ्तार युवक को कैम्प से अपने वाहन में बैठा लिया. इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने हुजूम बनाकर पुलिस वाहन से उस युवक को मुक्त कराकर भगा दिया. दरअसल, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तिलावे नदी के समीप रसलपुर चौक पर करीब 11 बजे दिन में शराब तस्करी के अफवाह पर ओपी अध्यक्ष के ड्राइवर चौक पर पहुंचकर शराब तस्कर युवक की खोज करने लगे.
ड्राइवर अभिषेक ने ओपी पुलिस की मदद से रसलपुर के एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में घंटों बैठाये रखा. बाद में पहुंचे दारोगा विजय राम ने पुलिस बल के सहयोग से सुगमा कैम्प पहुंचकर युवक को अपनी हिरासत में लिया और लौटने लगे. तभी ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस की गाड़ी से युवक को मुक्त करा दिया.
इस घटना के बाद काफी देर तक पुलिस और पब्लिक के बीच तनाव की स्थिति बनी रही. बाद में अधिकारियों के निर्देश पर दारोगा विजय राम पुलिस बल के साथ बैरंग ओपी लौट गए. स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 3 शराब तस्कर युवक आगे पीछे होकर रसलपुर की ओर जा रहे थे. जिसे थाना प्रभारी के ड्राइवर और कैंप की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया लेकिन युवक के पास से शराब बरामद नहीं हुआ. इसके बाद रसलपुर के दर्जनों युवाओं ने पुलिस वाहन को घेर लिया और पुलिस पदाधिकारी से उलझ गए.
लोगों ने अंततः गिरफ्तार युवक को पुलिस की गिरफ्त से मुक्त कर भगा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि थाना प्रभारी के ड्राइवर अभिषेक और गिरफ्तार तस्कर युवक एक साथ रसलपुर चौक स्थित एक दुकान में नाश्ता कर रहा था. इसी दौरान दोनों में बहस हो गयी. इसके बाद आक्रोश में आकर अभिषेक ने पुलिस की मदद से युवक को गिरफ्तार कर लिया. काफी आग्रह के बाद नहीं छोड़ने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे मुक्त करा लिया. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार