सहरसा:बिहार के सहरसा में अपराध (Crime In Saharsa) की घटनाएं लगातार हो रही है. बदमाश कई तरह से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस भी इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक बकरी चोर गिरफ्तार (Goat Thief Arrested In Saharsa) हुआ है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:ये चोर तो पूरा फिल्मी है... हर वारदात के बाद 'बदल' लेता था बीवी
जानकारी के मुताबिक, बख्तियारपुर थाना इलाके के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 15, बरेबा टोला में आधी रात को एक शातिर चोर को आंगन में बंधा बकरी की चोरी करते हुए गृहस्वामी ने पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोर के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार शातिर चोर का अपराधिक इतिहास रहा है. हाल के दिनों में वह जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था.
इस संबंध में गृहस्वामी बरेबा टोला निवासी नूरुद्दीन के पुत्र मोहम्मद राजू ने लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि देर रात गृहस्वामी के द्वारा फोन किया गया तो पुलिसबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, वहां ग्रामीणों ने एक चोर पकड़कर रखा था. उसे गिरफ्तार किया गया. पकड़ाए चोर की पहचान सरडीहा वार्ड नंबर 12 निवासी सदानंद सिंह उर्फ बिजली सिंह के पुत्र गोविंद कुमार उर्फ बुचकुन उर्फ टूटू के नाम से हुई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि टूटू शातिर चोर है. दो माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. फिर चोरी की घटना को अंजाम देते गिरफ्तार हो गया है. वह चार पांच बार जेल जा चुका है. पुलिस टूटू के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसके पास से बरामद मोबाइल को जब्त किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ीः पुलिस ने 5 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP