बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीण ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई - सहरसा

सहरसा में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि इस मामले में अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

saharsa
saharsa

By

Published : Oct 31, 2021, 10:22 AM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में ग्रामीणों प्रेमिका से मिलने गये एक प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. इस घटन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले में थाने शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

ये भी पढ़ें: आशीर्वाद यात्रा में सहरसा पहुंचे चिराग, कहा- बिहार उपचुनाव में नीतीश कुमार की होगी करारी हार

बताया जाता है कि बिहरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. उसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक परिस्थिति में देख लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी को रस्सियों से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी. प्रेमी की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि ग्रामीण प्रेमी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. प्रेमी लोगों से अपनी जान की भीख मांगता नजर आ रहे है लेकिन कोई उसकी गुहार सुनने को तैयार नहीं है.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में प्रेमिका प्रेमी व ग्रामीणों के सामने कह रही है कि मुझे मिलने के लिए मंदिर के समीप बुलाया था. इसी दौरान लोगों की नजर प्रेमी जोड़े पर पड़ी. उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और प्रेमी को रस्सी से बांध कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

नोट: ETV भारत इस वारयल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: पहले साइकिल फिर पैदल... सहरसा में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details