सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में ग्रामीणों प्रेमिका से मिलने गये एक प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. इस घटन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले में थाने शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
ये भी पढ़ें: आशीर्वाद यात्रा में सहरसा पहुंचे चिराग, कहा- बिहार उपचुनाव में नीतीश कुमार की होगी करारी हार
बताया जाता है कि बिहरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. उसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक परिस्थिति में देख लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी को रस्सियों से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी. प्रेमी की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि ग्रामीण प्रेमी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. प्रेमी लोगों से अपनी जान की भीख मांगता नजर आ रहे है लेकिन कोई उसकी गुहार सुनने को तैयार नहीं है.