सहरसा: बिहार के सहरसा के छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बंटी का स्मैक लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (JDU Student Leader Taking Smack In Saharsa) हो रहा है. वायरल वीडियो में गौरव अपने एक अन्य साथी के साथ जंगली इलाके में स्मैक लेते हुए दिख रहा है. बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के फैसले को आइना दिखाती यह वीडियो कई सवाल खड़ा करती है. हालांकि, छात्र जिलाध्यक्ष ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह सिर्फ सिगरेट पी रहा था.
यह भी पढ़ें:सहरसा में पिस्टल लेकर डांस कर रहा था कुख्यात नीतीश यादव, वीडियो वायरल
जिलाध्यक्ष के साथी ने बनाया वीडियो:जानकारी के अनुसार वीडियो छात्र जदयू जिलाध्यक्ष के किसी साथी ने ही बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पब्लिक में मामला सामने आने के बाद सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. आलोचना इसलिए, क्योंकि बिहार में शराबबंदी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को नशा मुक्त करने की शपथ ली थी. अब उन्हीं के पार्टी के छात्र नेता इस तरह से खुलआम नशा का सेवन कर रहा है. पुलिस पर भी छात्र नेता पर कार्रवाई करने का दवाब बनाया जा रहा है.