सहरसा में नीलगाय की हत्या सहरसा:बिहार के सहरसा में शनिवारी की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के लगमा टोला में एक नीलगाय की कुछ विशेष वर्ग के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद नीलगाय को धारदार हथियार से टुकड़े टुकड़े करने में लग गए. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया (Video of Nilgai killing viral).
ये भी पढ़ें- कैमूर: 9 तस्करों ने किया नीलगाय का शिकार, कार्रवाई में जुटी वन विभाग
नीलगाय को मारने का वीडियो वायरल: वीडियो वायरल होने के बाद विशेष समुदाय के लोग बौखलाहट में आ गए और वीडियो बनाने वाले का पता लगाने में जुट गए हैं. वहीं सूत्र बताते हैं कि प्रशासन को भी इस बात की जानकारी दी गई है कि एक जंगली नीलगाय को सरेआम पहले मारा गया फिर उसे टुकड़े-टुकड़े करके काट दिया गया फिर भी प्रशासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है.
जांच में जुटी पुलिस: पूरा मामला शनिवार की शाम तकरीबन 4 बजे की बताई जा रही है. यह वायरल वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कुछ लोगों के द्वारा नीलगाय को मारकर उसे काटा जा रहा है. इस दौरान नीलगाय जमीन पर छटपटा भी रही है.
"नीलगाय को किसी ने मारा है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो में शख्स की पहचान की जा रही है. जो भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा."- कृष्ण कुमार, थाना अध्यक्ष, सिमरी बख्तियारपुर थाना