बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में पिस्टल लेकर डांस कर रहा था कुख्यात नीतीश यादव, वीडियो वायरल - dancing with pistol in Saharsa

सहरसा में हथियार के साथ डांस करते हुए कुख्यात अपराधी नीतीश यादव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने अन्य साथियों के साथ डीजे की धुन पर थिरकता नजर आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पिस्टल के साथ डांस का वीडियो वायरल
पिस्टल के साथ डांस का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 28, 2022, 12:14 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में हथियार के साथ डांस करते एक कुख्यात का वीडियो सामने आया है. लोगों ने बताया कि वीडियो में डीजे की धुन पर थिरकने वाला कुख्यात अपराधी नीतीश यादव है. यह वीडियो बिहरा थाना क्षेत्र में आयोजित किसी समारोह का है. नीतीश यादव नरसिंह झा हत्याकांड और आर्म्स एक्ट का भी आरोपी है. वीडियो में वह युवकों के झूंड में शामिल हाथ में हथियार लेकर नाचता दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: हथियार के साथ ठुमके लगाती बार बाला, साथ में नाच रहे लड़कों ने थमाई पिस्टल

कौन है नीतीश यादवः नीतीश यादव आपराधिक प्रवृति का एक युवक है. वह बिहरा थाना के ब्रह्शेर पंचायतअंतर्गत बेला-बगरौली गांव का रहने वाला है. उस पर हत्या सहित कई तरह के संगीन मामले दर्ज हैं. नीतीश यादव का नाम सहरसा के चर्चित नरसिंह झा हत्याकांड में भी शामिल रहा है. नीतीश पर सदर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है.बिहरा थाना के थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो में हथियार के साथ डांस कर रहा शख्स कुख्यात अपराधी नीतीश यादव बताया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

क्या है नरसिंह झा हत्याकांड मामलाः 2019 में 24 अगस्त की शाम बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर एक वाटर प्लांट के सामने सुपौल जिले के अगुआर निवासी नरसिंह झा को बाइक सवार बदमाशों ने लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मुख्य आरोपी घटना के कुछ दिन बाद ही पकड़ा गया था. इसी मामले में नीतीश यादव का नाम भी सामने आया था. नीतीश यादव अभी इस मामले में पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंःसहरसा: नरसिंह झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी सहित 3 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details