बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर दमभर पीटा, देखें VIDEO - Video of beating of two robbers in Saharsa

Saharsa News सहरसा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग दो युवकों को बांधकर पीट रहे हैं. दोनों लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पकड़े गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को भीड़ की चंगुल से बाहर निकाला और अपने कस्टडी में लेकर थाने ले गयी.

सहरसा में पकड़े जाने पर लुटेरों की पिटाई
सहरसा में पकड़े जाने पर लुटेरों की पिटाई

By

Published : Jan 6, 2023, 4:03 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में दो लुटरों की जमकर पिटाई (Two Robbers Beaten Up In Saharsa) हुई है. दोनों लुटेरे सौरबाजार थाना क्षेत्र के मुसहरनिया गांव में लूटपाट की घटना को अंजाम देने गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को घेरकर दबोच लिया और रस्सी से बांधकर उनकी पिटाई करने लगे. इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को अपने कस्टडी में लेकर थाने ले गई.

यह भी पढ़ें:बगहा में चोरी के आरोप में युवक का हाथ-पैर बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

लुटेरों की पिटाई का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीणों की भीड़ दो लुटेरों को रस्सी में बांधकर पकड़े (Saharsa Viral Video) हुए है. कुछ लोग दोनों बदमाशों को पीट रहे हैं. वीडियो में कई लोग हाथ में लाठी-डंडे लिए हुए नजर आ रहे. कुछ लोग बदमाशों की पीटने की बात कह रहे तो कुछ उन्हें पुलिस के हवाले कर देने की सलाह दे रहे. भीड़ में शामिल कोई शख्स ही इस वीडियो को बना रहा है. इसी बीच किसी ने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी.

यह भी पढ़ें:पटना के जेपी पथ पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल

पुलिस कस्टडी में दो लुटेरे:मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लुटेरों को अपने कस्टडी में लेकर थाने ले गई. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में एक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो हत्याकांड के एक मामले में कई महीनों से फरार चल रहा है. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की है. इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details