बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: सहरसा में बोल उपेंद्र कुशवाहा.. 'बिहार को 2005 से पीछे ले जा रहे नीतीश कुमार' - RLJD chief Upendra Kushwaha

विरासत बचाओ यात्रा के तहत उपेन्द्र कुशवाहा सहरसा (Upendra Kushwaha virasat bachao yatra in Saharsa) पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार को 2005 से पीछे ले जाने की तैयारी में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 4:29 PM IST

सहरसा में उपेंद्र कुशवाहा की विरासत बचाओ यात्रा

सहरसाः बिहार के सहरसा में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ यात्रा के दौरान रविवार को सहरसा (Upendra Kushwaha program in Saharsa) पहुंचे. हाल ही में जदयू से रिश्ता तोड़ने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विरासत बचाओ यात्रा शुरू की है. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार से जो उम्मीद किया, उसपर वह खरे नहीं उतरे. फिर से राज्य को 2005 से पीछे ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जंगलराज की तरफ लौट रहा बिहार', CM नीतीश पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा

नीतीश बिहार को 2005 के पीछे ले जा रहेःउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने शुरुआती दौर में कर्पूरी ठाकुर को विरासत दी. उनके बाद यह विरासत जनता ने लालू प्रसाद यादव को दिया, लेकिन लालू ने इस विरासत को अपने परिवार में समेटना शुरू कर दिया. इसके बाद जनता ने नीतीश को यह विरासत दी. अब इन्होंने इसको पुनः 2005 से पीछे ले जाने लगे. पहले गंगा के इस पार फिर होली के बाद गंगा के उस पार इस यात्रा पर रहेंगे.

हर पार्टी एक दूसरे के संपर्क मेंः पार्टी साठगांठ पर उन्होंने बताया कि आज हर पार्टी एक दूसरे के संपर्क में है और उनके बिना तालमेल के कोई कार्य नहीं हो सकता. इन बातों से हम इनकार नहीं करते है कि किसी पार्टी के साथ सांठगांठ नहीं होगी, लेकिन अभी इस पर पार्टी ने निर्णय नहीं लिया है. आने वाले इलेक्शन में मेरा दल किसके साथ होगा, यह पार्टी के फैसले के बाद ही तय होगा. यात्रा के दौरान जदयू के कई वरीय नेता जैसे शिवेंद्र सिंह जिशु , चंदन बागची , लोकेश सिंह , गौरव सिंह सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता ने उपेंद्र कुशवाहा के नई पार्टी का दामन थामा.

"बिहार की जनता ने शुरुआती दौर में कर्पूरी ठाकुर को विरासत दी. उनके बाद यह विरासत जनता ने लालू प्रसाद यादव को दिया, लेकिन लालू ने इस विरासत को अपने परिवार में समेटना शुरू कर दिया. इसके बाद जनता ने नीतीश को यह विरासत दी. अब इन्होंने इसको पुनः 2005 से पीछे ले जाने लगे"-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details