सहरसा:जेडीयू संसदीय बोर्ड ( JDU Parliamentary Board ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्रीउपेंद्र कुशवाहा की बुधवार को कोसी प्रमंडल ( Kosi Division ) में जनसंवाद यात्रा होगी. ये यात्रा पूर्णिया से शुरू होकर मधेपुरा जिला के बिहारीगंज पहुंचेगी. बिहारीगंज में जनसंवाद सभा को संबोधित करने के बाद मधेपुरा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा करते हुए शाम सहरसा के बैजनाथपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ेंःजानें उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा- 'चादर पर बैठकर ही की थी राजनीति की शुरुआत'
जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बिहार यात्रा के कोसी प्रमंडल प्रभारी सह विधानसभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी चंदन बागची ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा की कोसी प्रमंडल में कल जनसंवाद यात्रा पूर्णिया से सहरसा तक होगी. 15 सितंबर को सुबह जनसंवाद यात्रा निकल कर सहरसा जिले के समदा, रायपुरा, पटोरी में जनसंवाद जनसभा को संबोधित करने के बाद सहरसा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा करते हुए संध्या यात्रा सुपौल जिला पहुंचेगी.