सहरसा:केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने एक फिर दोहराया है कि जेडीयू में सिर्फ एक नेता है और उनका नाम है नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि कोई केंद्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद-विधायक और पार्टी का अध्यक्ष हो सकता लेकिन जनता दल यूनाइटेड में नेता तो सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kamar) ही हैं.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह के 'अभियान' की ललन सिंह को जानकारी नहीं, कहा- संगठन मजबूत करने में दिन-रात लगे हैं प्रदेश अध्यक्ष
मधेपुरा में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के क्रम में सहरसा पहुंचे आरसीपी सिंह ने वीर कुंवर सिंह चौक पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोविड के दौरान पार्टी नेता की मां की मौत हो गई थी. उस वक्त वह नहीं आ पाए थे. अब जब बिहार लौटा हूं तो मधेपुरा के नयानगर स्थित उनके गांव जा रहा हूं.
इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंहसे चल रही तनातनी पर उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता नीतीश कुमार हैं. उसके बाद ही कोई मंत्री या अध्यक्ष होता है. ऐसे में कौन क्या कहते हैं, इसका खास महत्व नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी पार्टी का नाम जनता दल यूनाइटेड है. इसका मतलब ये है कि पार्टी के सभी लोग यूनाइटेड है.
वहीं, ललन सिंह के उस बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले ही बिहार में जेडीयू का सदस्यता अभियान (JDU Membership Campaign) चल रहा है, ऐसे में उन्हें आरसीपी सिंह के अभियान की कोई जानकारी नहीं है. इस बाबत केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सदस्य पार्टी का रीढ़ होता है. तीन वर्ष पर सदस्यता अभियान चलाया जाता है. पिछली बार 50 लाख सदस्य बनाए गए थे. इस बार भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें:JDU में छिड़ा महासंग्राम, आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच बिना नाम लिए 'एलान-ए-जंग!'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP