सहरसा: जिले में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के दरमियान युवक की मौत हो गई.
बता दें कि मृतक की शिनाख्त कुंदन सिंह के रुप में हुई है. मृतक सहरसा जिला के सौर बाजार स्थित रोता गांव का रहने वाला है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के कचहरी ढाला से निकट विस्कोमान के समीप युवक अपनी बाइक पर बैठा था. अचानक कुछ संदिग्धों ने उसपर गोली चलानी शुरु कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे असपताल में भर्ती कराया गया. जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.