बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

शुक्रवार को देर शाम अज्ञात अपराधियो ने कुंदन सिंह नाम के युवक को गोली मार दी. अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

अनुमंडल पदाधिकारी

By

Published : Apr 20, 2019, 3:47 AM IST

सहरसा: जिले में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के दरमियान युवक की मौत हो गई.

बता दें कि मृतक की शिनाख्त कुंदन सिंह के रुप में हुई है. मृतक सहरसा जिला के सौर बाजार स्थित रोता गांव का रहने वाला है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के कचहरी ढाला से निकट विस्कोमान के समीप युवक अपनी बाइक पर बैठा था. अचानक कुछ संदिग्धों ने उसपर गोली चलानी शुरु कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे असपताल में भर्ती कराया गया. जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अनुमंडल पदाधिकारी मीडिया से की बात


पुलिस ने दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंची. उन्होंने घटना की जांच की. हालांकि अभी तक घटना की वजह मालूम नहीं चल सका है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस घटना की वजह जानने की कोशिश कर रही है. यह अनुसंधान का मामला है.

मृतक पर कई आपराधिक मामले दर्ज
आपको बता दें कि मृतक कुंदन सिंह पर कई आपराधिक केस पहले से दर्ज है. मृतक पर हत्या, और जाली नोट के कारोबार आदि कई मामलों में वह जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details