सहरसा:जिले के नया बाजार स्थित साईं डिजिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक एवं उनके एक कर्मी पर नशा खिलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिए जाने का शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई है (Ultrasound operator raped nurse in Saharsa). शिकायत पर हेड क्वार्टर डीएसपी एजाज हासिम मानी और महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने गुरुवार की देर शाम अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जब वे सेंटर पर पहुंचे थे तब वहां कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. बिना जांच किये ही पुलिस अधिकारी वापस लौट गए.
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में रक्षक बना भक्षक, चौकीदार ने की गर्भवती महिला के साथ छेड़खानी
क्या लगा है आरोप: पीड़िता ने बताया कि वे साईं डिजिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर की महिला कर्मी है. सेंटर का मालिक जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचगछिया गांव का संजीव सिंह है. अल्ट्रासाउंड में कार्यरत सहरसा बस्ती निवासी डॉ मो अब्दुल हसन ने बीते साल 2021 के नवंबर में धोखे से नशा का टेबलेट खिलाकर बलात्कार किया. साथ ही उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. हाेश आने के बाद पूछताछ करने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक संजीव सिंह ने वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में लड़की भगाने के आरोप में शख्स की पिटाई, पंचायत ने सुनाया फैसला