सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) परिसर में स्थित परिजन शेड में एक साठ वर्षीय बुजुर्ग का शव लावारिस स्थिति में मिला है. सदर अस्पताल प्रबंधक ने शव मिलने की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Saharsa Police) मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें:अज्ञात शव से पटना में फैली सनसनी, हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने का अंदेशा
अस्पताल परिसर में बुजुर्ग की लाश मिलने को लेकर वहां कार्यरत कर्मी की मानें तो शनिवार को साढ़े चार बजे के करीब एक ई-रिक्शा से बुजुर्ग को लाकर सदर अस्पताल परिसर में लावारिस स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. जिसे अस्पताल प्रबंधक ने अन्य कर्मियों के सहयोग से मरीज परिजन शेड में रखवा कर इसकी सूचना सदर पुलिस को दी थी.
बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी गोंडाराम सोयें ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर लावारिस लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. वहीं शव की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखेगी. इस दौरान शिनाख्त नहीं होने पर शव का दाह संस्कार कर दिया जायेगा.