सहरसाः बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) के बाद भी शराब की तस्करी नहीं थम रही है. पड़ोसी राज्यों से बिहार में चोरी छिपे शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला बिहार के सहरसा का है. जहां शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाना की पुलिस ने मधेपुरा जिले के दो शराब तस्कर को 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नरियार रोड से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःगया में गुंडागर्दी: बंदूक तानकर बोला- 'I AM आतंकवादी, डरो मुझसे, जो रास्ते में मिले पीटो'
मधेपुरा का रहने वाला हैः सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चामगढ़ गांव, वार्ड नम्बर -9 निवासी लालो प्रसाद के पुत्र राजा कुमार व बराही गांव निवासी बचनेश्वर गुप्ता के पुत्र सुरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. दोनों शराब कारोबारी बैग में शराब की बोतल लेकर उसे बेचने पहुंचे थे. दोनों के पास से बरामद बैंग में 750 एमएल के 10-10 बोतल में कुल 15 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुए है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर शराब बेचने के लिए पहुंचा है. इसी सूचना के आधार पर दोनों तस्कर को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर 15 लीटर शराब जब्त की गई है. दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है."-सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंःनवादा: पचोहिया गांव की मुखिया ने कई अवैध शराब भट्ठी को कराया नष्ट