सहरसा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सहरसा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुआ है. वाहन जांच के दौरान सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बिहरा बाजार के पास उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-लखीसराय में भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप तस्करों द्वारा दूसरे जिले से शहर में लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बिहरा बाजार के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन का रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा. मौके पर मौजूद पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया.