सहरसा:बिहार के सहरसा में दो स्कूली छात्र सड़क हादसे का शिकार (school students injured in road accident) हो गए हैं.पशुपालन चौक के सरस्वती नगर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो स्कूली छात्रों को रोंद दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में दोनों छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा (Sadar Hospital Saharsa) में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें-सहरसा में बेकाबू कार ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को मारी टक्कर
परिक्षा देने गए थे स्कूल: घटना में घायल दो छात्र स्कूल से परीक्षा देकर दोपहर लगभग 12:00 बजे के करीब अपने घर की ओर साइकिल से जा रहे थे. उसी बीच अचानक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो बड़ी ही तेजी से पशुपालन चौक के सरस्वती नगर स्थित वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद श्यामल शर्मा के घर के पास आई और दोनों छात्रों को रौंदकर वहां से भागने में कामयाब हो गई. वहीं दोनो जख्मी छात्रों को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में सहरसा के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.