बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली NCR से भागकर बिहार पहुंचा नाबालिग प्रेमी जोड़ा.. सहरसा से यूपी पुलिस ने किया बरामद - Minor couple Eloped from Delhi

दिल्ली एनसीआर से भागा नाबालिग प्रेमी जोड़ा (Minor couple Eloped from Delhi) बिहार के सहरसा आ पहुंचा. दोनों काफी कम उम्र में साथ जीने मरने की कसमें खाकर भागने का फैसला किया. नाबालिग लड़की को लड़का दिल्ली से अपने घर सहरसा लेकर आ गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

प्रेम प्रसंग में सहरसा आए नाबालिग
प्रेम प्रसंग में सहरसा आए नाबालिग

By

Published : Nov 17, 2022, 10:37 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा(Minor couple in Saharsa) सामने आया. दोनों की कहानी बहुत दिलचस्प है, काफी कम उम्र में ही दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली और दिल्ली से बिहार तक का सफर तय कर लिया. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद गांव निवासी नाबालिग दिल्ली में काम करने पहुंचा था. जहां उसकी मुलाकात 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से हुई. दोनों में प्यार हुआ और कहानी आगे बढ़ गई.

पढ़ें-प्रेम प्रसंग में बीवी बनी रोड़ा तो जीजा-साली ने खाया जहर, दोनों की मौत

दिल्ली से भागकर आए सहरसा: काफी कम समय में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. फिर जीने-मरने की कसमें खाकर दोनों दिल्ली से रफूचक्कर होकर सहरसा पहुंच गए. लड़का नाबालिग लड़की को अपने घर ले आया जहां दोनों साथ में रहने लगे. लड़की के घर से भागने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. उसके घर वाले दिल्ली में उसे तलाशने लगे. लड़की का कुछ पता नहीं चलने के बाद उसके माता-पिता ने दिल्ली एनसीआर (यूपी) में मामला दर्ज कराया.

दिल्ली एनसीआर से आई पुलिस टीम:नाबालिग लड़की के माता-पिता के शिकायत परदिल्ली एनसीआर की पुलिस ने मामले में जांच शुरू दी. लड़की का पता लगाते हुए पुलिस टीम बुधवार की देर शाम दिल्ली से बिहार के सहरसा आ पहुंची. इस दौरान सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार से मामले में मदद मांगी गई. फिर सदर थाना के सहयोग से छापामारी कर दोनों नाबालिग बच्चे-बच्चियों को आज सुबह बरामद कर लिया गया. वहीं दिल्ली एनसीआर पुलिस दोनों को अपने साथ दिल्ली लेकर चली गई है. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि दिल्ली एनसीआर पहुंची थी. दो बच्चों को बरामद कर साथ ले गई है.

"दो नाबालिग बच्चों के भागने की खबर मिली थी जिसकी छानबीन करते हुए दिल्ली एनसीआर की पुलिस पहुंची थी. दो बच्चों को सहरसा से बरामद कर साथ में दिल्ली लेकर चली है."-सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

पढ़ें-ये हुई न बात! दहेज बनी प्यार में बाधा तो लड़की के घर पहुंचा लड़का, मंदिर में रचा ली शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details