सहरसा: बिहार के सहरसा में एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा(Minor couple in Saharsa) सामने आया. दोनों की कहानी बहुत दिलचस्प है, काफी कम उम्र में ही दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली और दिल्ली से बिहार तक का सफर तय कर लिया. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद गांव निवासी नाबालिग दिल्ली में काम करने पहुंचा था. जहां उसकी मुलाकात 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से हुई. दोनों में प्यार हुआ और कहानी आगे बढ़ गई.
पढ़ें-प्रेम प्रसंग में बीवी बनी रोड़ा तो जीजा-साली ने खाया जहर, दोनों की मौत
दिल्ली से भागकर आए सहरसा: काफी कम समय में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. फिर जीने-मरने की कसमें खाकर दोनों दिल्ली से रफूचक्कर होकर सहरसा पहुंच गए. लड़का नाबालिग लड़की को अपने घर ले आया जहां दोनों साथ में रहने लगे. लड़की के घर से भागने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. उसके घर वाले दिल्ली में उसे तलाशने लगे. लड़की का कुछ पता नहीं चलने के बाद उसके माता-पिता ने दिल्ली एनसीआर (यूपी) में मामला दर्ज कराया.