बिहार

bihar

सहरसा अभिलेखागार पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी, 2 बिचौलियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2020, 1:05 PM IST

सहरसा अभिलेखागार में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दो बिचौलिया धराए. ये जिला अभिलेखागार में अवैध रुप से कार्य करते पकड़े गए.

archives
छापेमारी

सहरसा:समाहरणालय परिसर स्थित जिला अभिलेखागार में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान दो बिचौलियो को धर दबोचा गया.

बता दें कि जिले में भू सर्वेक्षण कार्य शुरू होने से बड़ी संख्या में रैयत जमीन संबंधी कार्य के लिए पहुंचते थे.

सहरसा अभिलेखागार में छापेमारी

सहरसा अभिलेखागार में छापेमारी
दरअसल, जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम गठित की गई. यह टीम पुलिस के साथ सहरसा अभिलेखागार में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से कार्य करते दो शख्स को धर दबोचा गया. जिसे गिरफ्तार कर सदर थाना ले जाया गया.

देखें रिपोर्ट

2 शख्स गिरफ्तार
अनुमंडल पदाधिकारी शम्भूनाथ झा की मानें तो अपर अनुमंडल पदाधिकारी और अभिलेखागार प्रभारी के साथ वहां छापेमारी किए. जिसमें दो शख्स को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. फिलहाल दोनों संदिग्ध बिचौलिया को हिरासत में लेकर पुलिस सदर थाना ले आयी है. थानाध्यक्ष प्रभारी पदाधिकारी के आवेदन पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details