सहरसा: बिहार के सहरसा में महिला से दो लाख रुपये की लूट (Two Lakh Rupee Loot In Saharsa) का मामला सामने आया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र (Saharsa Town Police Station) में किसी काम के लिए बैंक से पैसे निकाल कर पोस्ट ऑफिस लेकर पहुंची. जिसके बाद देर से पहुंचने पर उन दोनों को कुछ देर के लिए बाहर इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद मां-बेटी से बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख रुपए लूट लिये. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है. मामला कचहरी ओपी थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें:रोहतास में महिला के गले से चेन छीन कर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
महिला से दो लाख रुपये की लूट: यह मामला सहरसा के सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र (Sonvarsha OP Police Station) का है, जहां बीते बुधवार की दोपहर में सदर थाना के नजदीक मुख्य डाकघर के पास से मां और बेटी से बैग में रखे दो लाख रुपए लूटकर दो अपराधी फरार हो गये. बताया जाता है कि दोनों मां-बेटी बैंक से पैसे निकालकर पोस्ट-ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन लंच टाइम खत्म हो गया जिसके कारण उन्हें बाहर इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद वे लोग पोस्ट ऑफिस से निकल कर एक चाय दुकान के पास पहुंची. उसी समय थाना चौक की ओर से एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी उनके निकट पहुंचे और महिला के हाथ से बैग को छीना और जब महिला ने विरोध किया तो उन्हें जोरदार धक्का दिया जिसके बाद वे असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई. इस दौरान बाइक सवार अपराधी रुपये से भरे बैग को छीन कर नया बाजार की ओर फरार हो गया.