बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: बेलगाम ट्रक ने दो बाइक सवार मजदूरों को कुचला, इलाज के दौरान मौत - Saharsa News

बिहार के सहरसा में दो स्थानों पर सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सदर थाना इलाके की है. जहां बाइक सवार मजदूर को घर आने के समय ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना के मुताबिक ट्रैक्टर सवार मजदूर को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. उसी में सवार मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत
सहरसा में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

By

Published : Feb 20, 2023, 3:44 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के अमन चौक बस्ती पर हुई. जबकि दूसरा हादसा बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के तिरी गांव के पास हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढे़ृं-पटना में तेज रफ्तार का कहर, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर पलटी कार

ट्रक ने मारी बाइक सवार मजदूर को टक्कर: शहर के सौरबाजार थाना क्षेत्र में युवक मजदूरी करने के बाद शाम को अपने घर का सामान लेकर वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. उसके बाद ट्रक चालक वहां से फरार होने लगा, तभी मौजूद लोगों ने पीछा करते हुए पकड़ लिया और सौरबाजार थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

वहीं दूसरी घटना में मजदूर जटो साह रविवार देर रात मकान ढलाई करने के बाद ट्रैक्टर से घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान बांस लदे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया. तभी मौजूद लोगों ने जख्मी मजदूर को लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मृत मजदूरों के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृत मजदूर के परिजन साजन शर्मा ने बताया कि हमलोगों को रात में सूचना मिली कि अमन चौक सहरसा स्थित बस्ती के पास ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को कुचल दिया. दूसरे मजदूर के ग्रामीण अब्दूल ने बताया कि बैजनाथपुर तिरी के पास बांस लदे हुए ट्रक ने ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दिया था. जिसपर सवार लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details