बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: छठ घाट पर स्नान करते समय डूबने से दो बच्चियों की मौत - बिहार

बारा घाट पर 13 वर्षीय अंजना अर्घ्य देने के बाद वह साथ की दो लड़कियां तनीषा कुमारी और प्रियंका कुमारी के साथ के नदी में नहाने लगी. नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से सब डूबने लगी. अंजना को डूबते देख पास नहा रहे एक स्थानीय युवक ने उसे बचा लिया.

डूबने से दो बच्चियों की मौत

By

Published : Nov 3, 2019, 1:59 PM IST

सहरसा: जिले में छठ पर्व के दौरान सुबह अर्घ्य देने के बाद नदी में स्नान करते समय दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. घटना कटैया प्रखंड स्थित बारा घाट की है. यहां अर्घ्य देने के बाद साथ की तीन लड़कियां नदी में नहाने लगी. नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगी. जिसमें से एक को बचा लिया गया. बाकी की दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई.

नहाते समय हुआ हादसा

दरअसल सुबह छठ पर्व पर उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देने के बाद नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्ची डूबने लगी. जिसमें से एक को बचा लिया गया. जबकि दो की डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि 13 वर्षीय अंजना अर्घ्य देने के बाद वह साथ की दो लड़कियां तनीषा कुमारी और प्रियंका कुमारी के साथ के नदी में नहाने लगी. नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से सब डूबने लगी. अंजना को डूबते देख पास नहा रहे एक स्थानीय युवक ने उसे बचा लिया.

रोते परिजन

होश में आने के बाद अंजना ने अपने दो साथियों के डूबने की जानकारी दी. जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने गोताखोर की सहायत से दोनों बच्चीयों की तलाश करने लगे. काफी मशक्कत के बाद पिंटू कामत की 11 वर्षीय पुत्री तनीषा कुमारी और गोपाल मुखिया की 12 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी का शव बरामद हो सका.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिरहा थाना में पदस्थापित एसआई सतेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. पर्व के दौरान इस प्रकार की घटना काफी दुखद है. साथ ही छठ घाटों पर प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details