सहरसाः बिहार के सहरसा में दो बच्ची की मौत (Two girls died in Saharsa) नदी में डूबने से हो गई. घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तिलावे नदी की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान अंशु कुमारी (11) और ब्यूटी कुमारी (9) के रूप में हुई है. दोनों बच्ची रिश्ते में ममेरी-फुफेरी बहन है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.
यह भी पढ़ेंःसहरसा में नदी में डूबने से लड़के की मौत, नहाने के दौरान हादसा
मां के साथ नदी में नहाने गई थीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्ची घर की महिलाओं के साथ नदी में नहाने के लिए गई थी. इसी दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया. एक बच्ची का शव शुक्रवार को ही बरामद कर लिया गया. दूसरी का शव शनिवार को बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पैर फिसलने के कारण हुआ हादसाः परिजनों के अनुसार एक बच्ची ब्यूटी कुमारी सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मनोरी गांव की रहने वाली थी. अपनी नानी के घर सिमरी द्वारिका टोला में विगत 5 साल से रह रही थी. दूसरी बच्ची अंशु कुमारी सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के द्वारिका टोला की रहने वाली थी. दोनों बच्ची ममेरी-फुफेरी बहन है. शुक्रवार को जितिया को लेकर अपनी मां के साथ तिलावे नदी में स्नान करने गयी थी, उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया.
"शुक्रवार को अपनी मां के साथ जितिया को लेकर अपनी मां के साथ तिलावे नदी में स्नान करने गयी थी. इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्ची गहरे पानी में चली गयी, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गयी. अभी हमलोग पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आए हैं."-सनोज कुमार पोद्दार, परिजन