बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime News: सहरसा हत्या मामले दो आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट के दौरान चाकू से गोद दिया था - Saharsa Crime News

सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद है. सहरसा पुलिस ने हत्या के एक मामले को सुलझाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two criminals arrested in murder case ) कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि लूटपाट के दौरान युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 8:09 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में चाकू से गोदकर हत्या कर देने के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two criminals arrested in murder case in Saharsa ) किया है. सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में चाकू गोदकर हत्या मामले का सहरसा पुलिस ने खुलासा किया है. सिमरी बख्तियारपुर थाना इलाके में धीरज कुमार नामक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक धीरज एक मेडिकल एजेंट था. उससे लूट के इरादे से आरोपी भूपेंद्र कुमार और विदुर कुमार ने उसकी हत्या की थी. हत्या में इस्तेमाल चाकू और आरोपी के खून से सना हुआ शर्ट भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Murder In Saharsa: ससुराल गए शख्स की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

लूटपाट के दौरान की गई थी हत्याः बख्तियारपुर थाना इलाके के बेलवाड़ा गांव में खेत में एक युवक की लाश ग्रामीणों मिली थी. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान धीरज कुमार के रूप में की. वह पेशे से मेडिकल एजेंट था. इस मामले का खुलासा करते हुए सहरसा पुलिस ने दो अपराधी भूपेंद्र कुमार और बिदुर कुमार को पकड़ लिया. दोनों के पास से हत्या में इस्तेमाल हुई चाकू और खून से लथपथ शर्ट भी बरामद किया गया.


पुरानी रंजिश की बात भी आ रही सामनेःपूछताछ में पता चला कि धीरज से लूटपाट के इरादे से उसकी हत्या कर दी गई. साथ ही पुरानी रंजिश भी बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय एजाज हाफिज मानी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मृतक से लूटपाट के इरादे से हत्या की गई है. साथ ही पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details