बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: लूटपाट के दौरान हत्या मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद - बिहरा थाना

बीते शनिवार को सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के नर्सिंग झा की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से मृतक का आई कार्ड, वोटर आईडी के साथ एक देशी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Aug 28, 2019, 6:49 PM IST

सहरसा:जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान बीते शनिवार को सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के नर्सिंग झा की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से मृतक का आई कार्ड, वोटर आईडी के साथ एक देशी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते एसपी राकेश कुमार
अपराधी ने कुबूल किया जुर्मएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस घटना को लेकर एक एसआईटी टीम गठित की गई थी. टीम ने जब गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि उसे सूचना थी कि मृतक नर्सिंग झा कलेक्शन का बहुत सारा पैसा लेकर सहरसा से सुपौल अपने घर जा रहा है. जबकि उसके पास महज चार या पांच हजार रुपये ही थे.

लूटपाट करने के दौरान मारी थी गोली
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इसमें छह लोग शामिल थे. दो की गिरफ्तारी हुई है और चार बचे हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दरअसल हत्या के विरोध में बीते दिन आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी किया था. जिससे कारण पुलिस हरकत में आई.

बरामद किए गए हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details