सहरसा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र का है. जहां एक बार फिर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इससे पूरे इलाके में दहशत का महौल है.
दरअसल, अपराधियों ने बिहरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर दो व्यवसायियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसमें प्रिंटिंग प्रेस व्यवसायी 25 वर्षीय नरेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं, किराना व्यवसायी सीताराम चौधरी को लूट के दौरान पैर में गोली लगी. दोनों व्यवसायी पंचगछिया स्टेशन के पास ही अपना व्यवसाय चलाते हैं.