बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Liquor Smuggling In Saharsa: दो कार से 47 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, पिस्टल और 5 मोबाइल जब्त - Two arrested with huge quantity of liquor

Saharsa Crime सहरसा पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. मौके से एक देसी पिस्टल, 5 मोबाइल भी जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गये.

सहरसा में शराब के साथ दो गिरफ्तार
सहरसा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2023, 9:11 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में दो कार से शराब बरामद (Liquor Recovered From Two Cars In Saharsa) किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो चालक को भी गिरफ्तार किया है. एसपी के निर्देश पर नियुक्त एएलटीएफ प्रभारी सह सदर अंचल इंस्पेक्टर ने गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया से मधेपुरा की ओर जा रहे शराब लदे दो चार चक्का वाहन को पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र से पकड़ा. दोनों वाहन में कुल 47 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब लदा हुआ था. साथ ही एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जीवित कारतूस भी बरामद किया गया है.

ये भी पढे़ं- Liquor In Vaishali: बिहार में मिल रहा 'मुंह फोड़वा दारू'.. 40 रुपया में 1 ग्लास

दो वाहन से शराब बरामद: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों के चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस आपाधापी में दोनों कार पर सवार शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. शुक्रवार को सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर हेड क्वार्टर डीएसपी एजाज हाशिम मनी और सदर डीएसपी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के एएलटीएफ प्रभारी सह सदर अंचल इंस्पेक्टर राजमणि को गुप्त सूचना मिली कि दो छोटे वाहन से नवगछिया से मधेपुरा की ओर शराब लोड कर आ रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित किया गया. उनके निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक द्वारा इसकी सूचना पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी मनीष कुमार और पतरघट ओपी प्रभारी ज्ञानेंद्र अमरेंद्र को दी गई. फिर उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारी के साथ टीम गठित कर कार्रवाई की गई. साथ ही सहरसा टेक्निकल सेल टीम और सशक्त बल की सहायता से पतरघट ओपी अध्यक्ष के साथ पस्तपार पुलिस शिविर पहुंचे.

दो वाहन चालक गिरफ्तार: शुक्रवार की अहले सुबह पस्तपार पुलिस शिविर से करीब एक किलोमीटर दक्षिण जिरवा नहर पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. उसी क्रम में देखा गया कि दो चार चक्का वाहन काफी तेजी से ग्वालपाड़ा की ओर से आ रहा है. उक्त दोनों कार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. जिन्हें खदेड़ कर पुलिस बल के सहयोग से रोका गया. दोनों वाहन की तलाशी लिए जाने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब और हथियार बरामद किया गया.

क्या-क्या हुआ बरामद:बिना नंबर की एक एक्सयूवी 500 महिंद्रा कार जब्त गई है. वहीं एक सूमो गोल्ड चार चक्का वाहन भी पकड़ में आया है. दोनों वाहनों में छिपाकर रखे गए 47 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसमें कुल 1187 बोतल शराब थी. जिसकी कुल मात्रा 429.12 लीटर है. कार में छिपाकर रखे गए एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. कार में इंडियन बैंक मधेपुरा का एक चेक बुक और पासबुक बरामद किया गया है. इसके अलावे 5 मोबाइल भी जब्त हुई है.

दो वाहन चालक की हुई गिरफ्तारी:दोनों गाड़ी चला रहे दो चालक की गिरफ्तारी हुई है. जिनमें पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमाननगर, वार्ड नंबर- 12 निवासी हरि लाल यादव के पुत्र राकेश कुमार और सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव, वार्ड नंबर - 2 निवासी लक्ष्मी शर्मा के पुत्र क्रांति शर्मा की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि कारोबारी फरार हो गए हैं. जिसकी शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही कारोबारी चिन्हिंत होंगे और उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details