सहरसा: सहरसा में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे दिनदहाड़े बेखौफ होकर वारदताें को अंजाम दे रहे हैं. इस बार यहां अपराधियों ने एक मछली कारोबारी को निशाना बनाया है. अपराधियों ने इस कारोबारी से 23 हजार रुपये नकदी और उसकी बाइक लूट (Robbery in Saharsa from Fish Trader) ली. इस क्रम में कारोबारी को गोली भी मार दी.
ये भी पढ़ें: साल 2021 के विदा होने से पहले सहरसा वासियों को मिली ये 3 नई सौगात
पीड़ित मछली कारोबारी का नाम ब्रह्मदेव मुखिया (21) है. उसके पैर में गोली लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय बिहरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अज्ञात अपराधियों ने पहले युवक के पैर में गोली मारी. उसके बाद रुपये और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये.