बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, एक पर शुरू हुई विभागीय कार्रवाई

सहरसा में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तीन थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र बदले गये हैं. सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक

By

Published : Sep 21, 2021, 10:53 AM IST

सहरसा:कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह (SP Lipi Singh) ने तीन थानाध्यक्षों केकार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. जिसमें सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी संजय दास को जलई ओपी का प्रभारी बनाया गया है. सहायक अवर निरीक्षक सिकंदर यादव को सौरबाजार और कमलाकांत तिवारी को बिहरा थाने में पदस्थापित किया गया है. वहीं सलखुआ थाने की कमान पुलिस अवर निरीक्षक द्रवेश कुमार यादव को दी गई है. लूटकांड मामले में लापरवाही बरतने के मामले में जलई ओपी प्रभारी संजीव कुमार को पुलिस केन्द्र वापस भेजते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें- आज से RJD का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, पार्टी का झंडा फहराकर तेजस्वी करेंगे शुभारंभ

बता दें कि पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर तीन थानाध्यक्षों की नयी तैनाती की है. पिटाई मामले को लेकर विवादों में घिरे सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी संजय दास को हटाकर जलई ओपी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं लूटकांड मामले में लापरवाही बरतने को लेकर जलई ओपी प्रभारी संजीव कुमार को लाइन हाजिर करके विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. डीआईजी कार्यालय में तैनात द्रवेश कुमार यादव को सलखुआ थाने में पदस्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह ने JDU में किए कई बदलाव, RCP सिंह के करीबियों को दिखाया बाहर का रास्ता

इसके अलावा सहायक अवर निरीक्षक सिकंदर यादव को सौरबाजार और कमलाकांत तिवारी को बिहरा थाने में पदस्थापित किया गया है. सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details