बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में सहरसा में भी निकाली गई ट्रैक्टर रैली

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को पूरे देश में आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली है. और उसी कड़ी में सहरसा में भी अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के बैनर तले ट्रैक्टर रैली निकाली गयी.

tractor rally in Saharsa
tractor rally in Saharsa

By

Published : Jan 26, 2021, 4:45 PM IST

सहरसा: किसानों के समर्थन में निकाली गई ट्रैक्टर रैलीसहरसा के पटेल मैदान से निकलते हुये शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुये वापस पटेल मैदान लौट आयी. इस ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्यां में किसानों ने हिस्सा लिया.

सहरसा में भी निकाली गई ट्रैक्टर रैली

ट्रैक्टर रैली
किसानों की मुख्य मांगों में केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाना शामिल हैं.मौके पर मौजूद राजद के जिलाध्यक्ष मो ताहिर की माने तो आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसान विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर यह ट्रेक्टर जुलूस निकाला गया है. जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुये किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के लिए आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा- हमें उम्मीद है ज्यूडिशियरी लालू को इंसाफ देगी

संविधान के सम्मान में जुलूस
राष्ट्रीय पर्व में राष्ट्रीय तिरंगा के साथ भारतीय संविधान के सम्मान में यह जुलूस निकाला गया. और सभी दलों के लोग इस जुलूस में शामिल हुये. वहीं जन अधिकार पार्टी के समीर पाठक की माने तो जाप सुप्रीमो के आह्वान पर किसानों के समर्थन में रैली निकाली गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details