सहरसा:पूर्व मध्य रेल(East Central Railway) द्वारा बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा (Ticket checking at Saharsa Railway Station) रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन से पहुंचे एसीएम द्वारा सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट चेकिंग अभियान चलाया. उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले सभी ट्रेनों में चलाए गए चेकिंग अभियान से बड़ी संख्या में बेटिकट यात्रियों को गिरफ्तार कर जुर्माना वसूला गया. जिससे बिना टिकट के सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिनसे 11 लाख 5 हजार 560 रुपए जुर्माना वसूला गया है.
ये भी पढ़ेंःपूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर..
समस्तीपुर डिवीजन में चलाया गया चेकिंग अभियान:रेल सूत्रों की मानें तो समस्तीपुर डिवीजन में चलाए गए चेकिंग अभियान में कुल 1 हजार 649 बेटिकट यात्री पकड़े गए. जिनसे 11 लाख 5 हजार 560 रुपए जुर्माना वसूला गया है. जिसमें सहरसा-मानसी रेलखंड भी शामिल था. जिसमें रेल के द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम के द्वारा बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. जिसके अंतर्गत स्लीपर टीम द्वारा 119 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे कुल 1 लाख 18 हजार 550 रुपए जुर्माना वसूला गया.