सहरसा:जिले के बख्तियारपुर ( Bakhtiyarpur ) के लगमा गांव स्थित बलतोड़ा घाट ( Baltoda Ghat ) पर एक बड़ा नाव हादसा ( Boat Accident ) हुआ है. नाव पर एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. जिसमें नाव पर सवार एक युवती के अलावा 2 महिला की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें -गंगा में नाव हादसा: राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गए.
मृतकों की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी गुलशन खातून (35 वर्षीय), नबिसा खातून (40 वर्षीय) और सविता कुमारी (18 वर्षीय) के रूप में हुई है. वहीं, हादसे के बाद कुछ लोगों की गायब होने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी खोजबीन के लिए नदी में स्थानीय गोताखोरों को उतारा गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगमा गांव से मवेशियों का चारा लेकर बलतौड़ा घाट से नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई है. वहीं, पांच लोग डूब गए. जिसमें एक युवती समेत दो महिला की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें -गोपालगंज में नाव हादसा, एक महिला सहित 12 बच्चों से भरी नाव पलटी