बिहार

bihar

Ugratara cultural festival : सहरसा में तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज, पहुंचेंगे कई बॉलीवुड सितारे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 3:21 PM IST

सहरसा जिले में तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव (Three day Ugratara cultural festival) का सोमवार से आगाज हो रहा है. सहरसा के महिषी स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान में तीन बजे मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारे पहुंचेंगे.

सहरसा जिले में तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव
सहरसा जिले में तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाने वाला है. इसमें कई प्रसिद्ध कलाकार और बॉलीवुड हस्तियां शामिल होने वाले हैं. महोत्सव को लेकर पूरा कार्यक्रम स्थल सज-धज कर तैयार हो गया है.

ये भी पढ़े:Gopalganj News: जिला स्तरीय युवा उत्सव को लेकर कार्यक्रम, प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से जीता सभी का दिल

कार्यक्रम में शामिल अतिथि:कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, SC/ST मंत्री रत्नेश सदा, खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर, राज्यसभा सांसद मनोज झा सहित कई क्षेत्रीय विधायक और एमएलसी मौजूद रहेंगे.

कई सितारें पहुंच कर बांधेंगे समा:तीन दिवसीय इस महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे. महोत्सव के पहले दिन यानी सोमवार रात क्षेत्रीय कलाकारों के साथ-साथ प्रसिद्ध गायक अल्ताफ हुसैन का कार्यक्रम है. दूसरे दिन मिथिलांचल के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही इंडियन आइडल स्टार सिंगर श्रेयसी चक्रवर्ती, सारेगामापा के मनीष मयूर, प्ले बैक सिंगर पूजा वसुंधरा, सृष्टि और अनुष्का टीम द्वारा लोगों को सुरों की दरिया में डुबोएंगे. वहीं तीसरे दिन क्षेत्रीय कलाकारों के अलावे बॉलीवुड के सिने कलाकार जॉय मुखर्जी की प्रस्तुति होगी.

"महोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, सास्कृतिक कार्यक्रमों के अलावे तीन दिवसीय महोत्सव में सौ से ज्यादा सरकारी स्टॉल भी लगाए गए हैं जहां लोग खरीददारी भी कर सकेंगे. इसके अलावा यहां भारती मंडन धाम में सेमिनार का भी आयोजन किया गया है, जहां देश के नामचीन विद्वान अपने विचार को रखेंगे"- ज्योति कुमार, अपर समाहर्ता

सज-धज कर स्थल तैयार:तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से सज--धजकर तैयार है.निर्धारित समय पर सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन के साथ ही आगाज हो जाएगा। और तीन दिनों तक इस क्षेत्र के लोग विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों का लुत्फ उठाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details