सहरसाः बिहार के सहरसा में लूट का खुलासा (Loot revealed in Saharsa) किया गया है. पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बाइक, एक कट्टा, एक जिंदा गोली और लूट का मोबाइल बरामद किया गया है. मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. मालूम हो कि सोमवार की बीती रात बलराम कुमार और मंगेश कुमार अपने ननिहाल पदमपुर जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के पास बलराम कुमार नामक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिसके बाद उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गया था.
यह भी पढ़ेंःMuzaffarpur News : 'अफसरों ने कहा था- नौकरी करना है तो आइए.. नहीं तो सस्पेंड करेंगे'
तीनों चल रहा था फरारः सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. इस गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, एएसआई रहमत अंसारी, एएसआई धनबिहारी मिश्रा व टेक्निकल सेल के कर्मी शामिल थे. गठित टीम के द्वारा देर रात से ही छापामारी की जा रही थी. छापामारी के दौरान घटना में शामिल दो अपराधियों को भेलवा स्कूल के बगल से एक बाइक, कट्टा, एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. मौके से एक अपराधी फरार हो गया था. हालांकि बाद में फरार अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
16 जनवरी मामलाः प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएसपी ने बताया कि बीते 16 जनवरी को बलराम कुमार नामक युवक से मोबाईल छिनतई की थी. तीनों अपराधी गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिसको लेकर एक टीम गठित की गई थी. उसी टीम के द्वारा ये तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. जिसके पास से लूटा का मोबाइल, एक कट्टा, एक जिंदा गोली और एक बाइक बरामद की गई है. उन्होंने ये भी बताया कि तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा है.
"एक युवक से तीन अपराधियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीनों को गिफ्तार किया है. तीनों अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- एजाज हाफिज, डीएसपी