सहरसाः जिले में शनिवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक रैली का आयोजन किया गया. रैली का मकसद डॉ अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई और आंदोलन कर रहे लोगों पर हुए मुकदमा का विरोध करना था. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जिसने इस देश का संविधान बनाया, उस डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ना लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
नई प्रतिमा बनाने की मांग
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन डॉ अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी गई. लेकिन प्रशासन के तरफ से दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं किया जा सका है. उल्टा पुलिस 21 अगस्त को मूर्ति तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों पर मुकदमा कर दी है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि अम्बेडकर की क्षतिग्रत प्रतिमा के स्थान पर उनकी नई प्रतिमा का निर्माण कराया जाए, मूर्ति तोड़ने वालों को पुलिस गिरफ्तार करे. साथ ही उसके विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों पर हुए मुकदमा को वापस लेने की मांग करते हैं.