बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में स्कूल का ताला तोड़कर चोरी, किताब सहित कई सामान उड़ाए

बिहार के सहरसा में बंद स्कूल का ताला तोड़ चोरी की गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार कर्ण ने सदर थाना में इसकी शिकायत की है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इससे पूर्व भी चोरी हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

स्कूल का ताला तोड़कर हुई चोरी
स्कूल का ताला तोड़कर हुई चोरी

By

Published : Oct 28, 2022, 8:22 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में बंद स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने चोरी (Theft In Saharsa) की घटना को अंजाम दिया. मामला सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर-16 स्थित मध्य विद्यालय का है. विद्यालय से दो बंडल किताब, सरकारी नल जल योजना अंतर्गत लगाए गए दो नल, पाइप और विद्यालय परिसर में अवस्थित चापाकल की चोरी कर ली गई है. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय गंगजला में चोरी की शिकायत मिली है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःमधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गोली

स्कूल में दीपावली एवं छठ का अवकाश : विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार कर्ण ने बताया कि इन दिनों विद्यालय में दीपावली एवं छठ का अवकाश चल रहा है. जिसके कारण विद्यालय बंद है. शुक्रवार को आसपास के लोगों ने चोरी की सूचना दी. बताया कि विद्यालय का मुख्य द्वार का गेट ताला टूटा हुआ है. लोगों की सूचना पर जब वे स्कूल पहुंच कर देखा तो पाया कि विद्यालय से दो बंडल किताब , सरकारी नल जल योजना अंतर्गत लगाए गए दो नल, पाइप और विद्यालय परिसर में अवस्थित चापाकल की चोरी कर ली गई है. वहीं कई सामान को इधर-उधर फेंक दिया गया है.

विद्यालय के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता हैः प्रधानाध्यापक सुशील कुमार कर्ण ने बताया कि इसके पूर्व 24 मार्च और 13 अगस्त को भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, विद्यालय के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिनक कारण चोरी की घटना घटित होती रहती है. असामाजिक तत्वों का जमावड़ा को लेकर कई बार पुलिस को सूचना दी गई है. लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्वों के कारण बच्चों को लेकर डर बना रहता है. इधर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने कि जांच की जा रही है. जल्द सभी मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details