सहरसा: बिहार केसहरसा जिले मेंडिक्की तोड़ गिरोहसक्रिय (Dikki Tod gang active in Saharsa) हो गए हैं. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक होमगार्ड जवान की बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपये लेकर (Theft from bike dikki of home guard jawan) फरार हो गए है. हालांकि रुपये बाइक की डिक्की से कब गायब हुए, इसका ठीक से पता नहीं चल सका है. पीड़ित ने जब देखा कि डिक्की खुली हुई है और रुपये नहीं हैं तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित होमगार्ड जवान जमीन खरीदने के लिए बैंक से रुपये निकाले थे और पुलिस लाइन गया था.
ये भी पढ़ें: बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाए 3 लाख रुपये
डिक्की से ढाई लाख कीचोरी:पीड़ित डुमरैल निवासी लक्षमण ठाकुर ने बताया कि वह कचहरी चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा से तीन लाख पांच हजार रुपए निकासी किया. रुपया निकासी करने के बाद ढाई लाख रुपये गमछा में लपेट कर बाइक की डिक्की में रख दिया. साथ ही बचा हुए 55 हजार रुपये बैंक पासबुक में रख कर उसे भी डिक्की में रखा, रूपया रखने के बाद पुलिस लाइन के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर राइफल बदलने के संबंध में बातचीत करने गया. कुछ मिनट बाद जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक का डिक्की खुला हुआ है. गमछा में लपेट कर रखा हुआ ढाई लाख रुपये गायब है.