सहरसा:बिहार के सहरसा में नीलगाय का आतंक (Terror of Nilgai in Saharsa) देखने को मिल रहा है. जंगली नीलगाय के आतंक से किसानों ने खेत में लगी फसल को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. दरअसल, मामला जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत का है. जहां खेतों में लगी फसल को नील गाय ने बर्बाद कर रखा है. नीलगाय के आतंक से किसानों ने सब्जियां और मक्का की खेती करनी बंदकर दी है, क्योंकि जंगली नीलगाय की बढ़ी तादाद ने किसानों की फसल को बर्बाद करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी और धनरूआ में नीलगाय के आतंक से किसान परेशान, वन विभाग बना उदासीन
नीलगाय झुंड में तेजी से दौड़ती हैं, जिसके कारण फसल टूटकर नीचे गिर जाती है और फसल बर्बाद हो जाती है. जंगली नीलगाय के प्रकोप से मोहनपुर पंचायत के किसान परेशान हैं. जंगली जानवरों के द्वारा फसल बर्बाद होने पर भी किसानों को सही से क्षतिपूर्ति भी नहीं मिलती है. इस संबंध में पीड़ित किसानों का कहना है कि जंगली नीलगाय के आतंक से उन लोगों ने सब्जियां और मक्का की खेती करनी बंद कर दी है. यही नहीं उन लोगों के खेत में जो फसल लगी है, वो अब भगवान भरोसे ही है.