सहरसा:जिले के बैजनाथपुर में तेजस्वी यादव का निर्धारित चुनावी सभा अंतिम समय में कैंसिल कर दिया गया. प्रशासन ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए एनओसी देने में विलंब किया. जिसके कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. वहीं, आरजेडी प्रत्याशी लवली आनंद ने बिहार सरकार पर जानबूझ कर परेशान करने का आरोप लगाया.
सहरसा: तेजस्वी का कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द, समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
सहरसा के बैजनाथपुर में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम कैंसिल हो गया. जिसके बाद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए एनओसी देने में विलंब किया गया.
तेजस्वी यादव का कार्यक्रम रद्द
दरअसल, बुधवार को सहरसा विधानसभा क्षेत्र के बैजनाथपुर हाईस्कूल पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का चुनावी कार्यक्रम निर्धारित था. इस सभा में बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटी थी. मंच पर आरजेडी प्रत्याशी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे, लेकिन अचानक सूचना मिली कि तेजस्वी का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है.
समर्थक नाराज
कार्यक्रम रद्द की सूचना पर समर्थकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. हालांकि नेताओं के समझाने पर भीड़ स्थिर हुआ. इस पूरे घटनाक्रम पर आरजेडी प्रत्याशी लवली आनंद ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी की हार को देख घबरा गये हैं. वहीं, शिवहर से आरजेडी प्रत्याशी लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद ने कहा कि कल यानी गुरुवार को इसका जवाब सौर बाजार में होने वाले सभा में बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर दिया जाएगा.