सहरसा: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है. भाजपा और एनडीए के नेता आंकड़ों के सही होने पर सवाल उठा रहे हैं. महागठबंधन के नेता इस पर पलटवार कर रहे हैं. आज रविवार 8 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सहरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा गड़बड़ी है तो केंद्र अपने स्तर से जातीय गणना कर ले.
इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'
"आज बिहार देश का पहला राज्य है जिसके पास अपनी आबादी का डाटा और आंकड़ा हो गया है. यह देश में किसी राज्य के पास नहीं है. यदि आंकड़ों को लेकर भाजपा को आपत्ति है तो केंद्र में आपकी सरकार है, गणना करवाकर गलत को सही करवा लें. जातीय गणना का उद्देश्य जातियों के बीच खाई बढ़ाना नहीं, पाटना है. सभी को उनके हक के अनुरूप सुविधा देकर आगे बढ़ाना है."- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री
तेजस्वी के काफिले पर फूलों की बारिशः सहरसा के प्रेक्षागृह में आयोजित युवा राजद के कार्यक्रम में शिरकत करने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे थे. स्थानीय परिसदन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर ढोल नगाड़े पर कार्यकर्ता नाच रहे थे. दर्जनों जेसीबी से डिप्टी सीएम के काफिले पर फूलों की बारिश की जा रही थी. इस दौरान आंगनबाडी सेविका सहायिका ने उन्हें घेरने का प्रयास किया पर वहां मौजूद पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया.
मिथिला परंपरा के अनुसार तेजस्वी का स्वागतः प्रेक्षागृह पहुंच कर डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मिथिला परम्परा के अनुरूप पाग चादर एवं चांदी का मुकुट पहना कर युवा राजद ने सम्मानित किया. मौके पर तेजस्वी ने अपने भाषण में जातीय गणना को सही ठहराया. उन्होंने इस पर आपत्ति करने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए चुनौती दिया कि यदि आपत्ति है तो केंद्र में आपकी सरकार है गणना करवाकर गलत को सही करवा लें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जातीय गणना का उद्देश्य जातियों के बीच खाई बढ़ाना नही पाटना है. सभी को उनके हक के अनुरूप सुविधा देकर आगे बढ़ाना है.