सहरसा: जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र के पस्तपार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. तेजस्वी यादव ने कहा की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जीविका दीदियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं का सरकार मानदेय बढ़ाएगी. वहीं 10 लाख रोजगार देने की बात भी कही.
'नीतीश राज में शिक्षा व्यवस्था हुई चौपट'
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश राज में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. सरकारी कामकाजों में बिना चढ़ावे के फाइलें आगे नहीं बढ़ती. इस दौरान उन्होंने लोजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पासवान खुद को मोदी का हनुमान कहते हैं, और इस चुनावी रण में एनडीए के खिलाफ प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं.