सहरसा: रविवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सहरसा में रोड शो के दौरान राबड़ी देवी के 'लालू को जेल में जहर डालकर मार दिया जायेगा' वाले बयान पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि हमें डर है कि लालू जी को घरवालों के द्वारा जेल में जहर दिया जा सकता है.
लालू जी को परिवार के लोग ही जेल में जहर दे सकते हैं: सुशील मोदी - जहर
सुशील मोदी ने राबड़ी देवी के बयान पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि हमें डर है कि लालू जी को घरवालों के द्वारा जेल में जहर दिया जा सकता है.
![लालू जी को परिवार के लोग ही जेल में जहर दे सकते हैं: सुशील मोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3065702-thumbnail-3x2-saharsa.jpg)
दरअसल, सहरसा में रविवार को जेडीयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में सुशील मोदी ने रोड किया. रोड शो करने से पहले सुशील मोदी ने राबड़ी देवी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि लालू यादव को जेल में जहर दिया जा सकता है. मैं जेल अधिकारियों से आग्रह करूंगा लालू यादव को बाहर से जो खाना दिया जा रहा है. उनके घर से जो खाना आता है उस खाना को रोक दिया जाय. मुझे डर है कि लालू जी के परिवार में जो महाभारत छिड़ा हुआ है उसमें घर का कोई व्यक्ति जहर न मिला दे और सरकार बदनाम हो जाए.
सुशील मोदी ने कहा कि अभी लालू जी अस्पताल में है उनको घर का खाना रोक कर जेल का खाना पूरी जांच पड़ताल के बाद दिया जाए. मुझे डर है कि घर के लोग कहीं आपसी झगड़े में उनके काने में जहर न मिला दे. राबड़ी देवी जो कह रही है लालू यादव को जहर मिला के मार दिया जायेगा, तो बाहर का लोग कौन मरेगा. ये झूठा प्रचार किया जा रहा है.