बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माफी मांगे संजय राउत, नहीं तो करेंगे मानहानी का दावा- नीरज कुमार बबलू - बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू

सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना नेता के बयान पर बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

saharsa
saharsa

By

Published : Aug 11, 2020, 4:01 PM IST

सहरसाः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर महाराष्ट्र सरकार और बिहार के नेताओं में बयानबाजी का दौर जारी है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत के पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सुशांत के बड़े भाई व बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय राउत माफी मांगे नहीं तो वे उनपर एफआईआर दर्ज कराएंगे.

'सुशांत मामले पर पूरा देश एकजुट'
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वे संजय राउत को एक अच्छे नेता के रूप मानते थे, लेकिन इन दिनों जो उनका फूहड़पन वाला बयान आ रहा है वह काफी शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि सुशांत का मामला एक संवेदनशील मामला है. यह किसी पार्टी या दल का मामला नहीं है, इसपर पूरा देश एकजुट है. ऐसे में संजय राउत जैसे नेता को जांच में सहयोग करना चाहिए.

बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू

'मानहानि का दावा'
बीजेपी विधायक ने कहा कि सुशांत के पिता के बारे में इस तरह का बयान आना काफी शर्मनाक व दिल पर चोट लगने वाला है. उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसद को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिये, नहीं तो हम उनपर मानहानि का दावा करके एफआईआर दर्ज करवाएंगे.

संजय राउत का बयान
शिवसेना सांसद ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि सुशांत के पिता ने दो शादी की थी. जिससे अभिनेता अपने पिता से नाराज थे. बता दें कि एक्टर के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी, इसपर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details