सहरसाःबिहार के सहरसा में एक छात्र से बदमाशों ने हथियार के बल पर (Student Looted In Saharsa) रुपए, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिए. मामला अगवानपुर कृषि कॉलेज छात्रावास की है. पीड़ित की पहचान जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचगछिया गांव के दुर्गापुर टोला, वार्ड-11 निवासी प्रभात कुमार विश्वास के पुत्र गौतम कुमार विश्वास के रूप में हुई है. गौतम कुमार विश्वास बीए पार्ट टू का छात्र है. बताया कि पटना से आने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ेंःअपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भागा किशोर, पुलिस कर रही मामले की जांच
ऑटो से गांव जा रहा थाः गौतम कुमार विश्वास ने बताया कि ऑटो से घर जाने के दौरान अगवानपुर कृषि कॉलेज छात्रावास के निकट हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने रुपए, मोबाइल और अन्य जरूरी कागजात लूट लिए. मामले में इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. बताया कि वह बीए पार्ट टू का छात्र है. रविवार की देर शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से सहरसा पहुंचा था. जिसके बाद ऑटो से वापस गांव जा रहा था. टेंपू पर उनके अतिरिक्त अन्य लोग भी सवार थे.
कृषि कॉलेज हॉस्टल निकट दिया अंजामःऑटो अगवानपुर कृषि कॉलेज हॉस्टल के निकट पहुंचा तभी पूर्व से दो बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाश ऑटो को आगे से घेर कर रोक लिया, जिसके बाद हथियार के बल पर उनके एवं ऑटो पर सवार सभी लोगों के नकदी और मोबाइल छीन लिया. मोबाइल का पासवर्ड नहीं बताने पर उसके ऊपर गोली चलाई गई. जो उसके पैर की उंगली में लगी है. जिससे वह जख्मी हो गया है.
'' बदमाशों के द्वारा लूट की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल बगमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. इसके लिए छापेमारी की जा रही है.''सुधाकर कुमार, थानाध्यक्ष, सदर