बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉज के शौचालय से संदिग्ध स्थिति में छात्र का मिला शव, लॉज प्रबंधक पर हत्या का आरोप - सहरसा में छात्र की मौत

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक स्थित एक लॉज के शौचालय से छात्र का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया गया है. परिजनों ने कोचिंग और लॉज के प्रबंधक पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Student dead body found in Saharsa
Student dead body found in Saharsa

By

Published : Feb 23, 2021, 8:08 PM IST

सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक स्थित एक लॉज के शौचालय से छात्र का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद परिजनों ने कोचिंग और लॉज के प्रबंधक पर हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाया है. हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें:-लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव

दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक स्थित एक लॉज के शौचालय में संदिग्ध अवस्था में एक छात्र का शव पाया गया. आठवीं कक्षा का छात्र विक्रम कुमार एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इसी कोचिंग के लॉज से उसका शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, शनिवार से ही छात्र लापता था. जिसकी सूचना सोमवार की शाम परिवार वालों को मिली थी. खोजबीन के दौरान लॉज के ही शौचालय से छात्र का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने तिरंगा चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रोते बिलखते परिजन

लॉज प्रबंधक पर हत्या का आरोप
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर मौजूद मृतक के चाचा बालेश्वर महतो ने बताया कि विक्रम कुमार सीधा-सादा छात्र था. साथ ही पढ़ने में वह काफी तेज था. उन्होंने कहा कि उनके भतीजे की हत्या साजिश के तहत की गयी है और इसके लिए कोचिंग और लॉज के प्रबंधक दोषी हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:-बेटियों को लेकर बदलें सोच- 'लड़कियां बोझ नहीं, वो परिवार चला रही हैं'

पुलिस गंभीरता से कर रही घटना की जांच
वहीं मौके पर मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक की यह घटना घटित हुई है. पुलिस पूरी घटना का गंभीरता से जांच कर घटना की वजह खंगालने में जुटी है. उन्होंने कहा कि घटना का वजह क्या है, यह तफ़्तीश के बाद ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details