सहरसा: बिहार के सहरसा में एक छात्र का शव मिला (Student Dead Body Found in Saharsa) है. बंद कमरे में फंदे से लटकता हुआ मैट्रिक के छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर-14 शिवपुरी की है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Banka Cylinder Blast: पीड़ित परिवारों को मिला 20 लाख का मुआवजा
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र की पहचान 15 वर्षीय दिव्यांशु कुमार के रूप में की गई है. वह बिहरा थाना क्षेत्र के मोकना गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि मृतक सहरसा में रहकर दसवीं की तैयारी कर रहा था. घटना के संबंध में मृतक के साथ में रह रहे सहपाठियों का कहना है कि वह कल 10 बजे सुबह से ही अपने कमरे में बंद था. साथ रह रहे साथियों ने सोचा कि वह कमरा बंद कर पढ़ाई कर रहा होगा. जब शाम तक कमरा नहीं खुला तो उसके साथियों ने कमरे में देखा तो वो फंदे से झूल रहा था. मृतक के कान में मोबाइल से बात करने वाला ब्लूटूथ भी लगा हुआ पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.