बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: सहरसा में छात्र ने की आत्महत्या, कुछ देर पहले ही चोरी हुआ था मोबाइल

सहरसा में छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मौत से कुछ देर पहले ही छात्र का मोबाइल उसके लॉज के रूम से चोरी हो गया था. उधर छात्र के परिजन ने हत्या की आशंका जता रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में युवक ने की आत्महत्या
सहरसा में युवक ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 2:37 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में छात्र ने खुदकुशी कर ली है. 6 सितंबर बुधवार की देर शाम को एक 18 वर्षीय छात्र का उसके लॉज से शव बरामद किया गया है. मृतक का भाई हत्या की आशंका जता रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के संतनगर मोहल्ले की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें-सहरसा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीए में नामांकन के लिए रुपये नहीं मिलने से था निराश

लॉज में रहकर पढ़ाई करता था छात्र:मृतक छात्र का नाम तरुण कुमार है, जिसकी उम्र तकरीबन 18 साल थी. छात्र संतनगर मोहल्ले में लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. वो 11 वीं क्लास में पढ़ता था. बीते कल छात्र का लॉज से मोबाइल चोरी हो गया था जिसे लेकर छात्र ने तकरीबन 2 बजे अपने घर फोन करके सूचना दी थी. शाम में एक बार फिर लॉज के दूसरे कमरे के छात्र ने तरुण के घर पर फोन क्या और बताया कि उनके लड़के ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही परिजन लॉज पहुंच गए जहां कमरे में तरूण का शव पड़ा था.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: वहीं मृतक छात्र तरुण कुमार के बड़े भाई आशीष कुमार बताया कि कल 2 बजे उसके भाई ने घर पर फोन किया कि भैईया मेरा मोबाइल चोरी हो गया. उसके बाद पापा ने बोला की कोई बात नहीं हैं. मोबाइल फिर खरीदकर दे दिया जाएगा. उसके बाद 6 बजे शाम में बगल वाले रूम के छात्र ने फोन किया कि आपके भाई खुदकुशा कर ली है. वहीं इस घटना को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"रूम का दरवाजा खुला हुआ था, हमे घर से आने में सहरसा एक घण्टा लग गया. उसके बाद देखा कि मेरे भाई ने आत्महत्या कर ली है. बगल वाले जो भी लड़के थे सभी रूम में ताला मारकर, लाइट जलाकर भाग गए. किसी ने मेरे भाई को मारकर फंदे से लटका दिया है. "-आशीष कुमार, मृतक का भाई

"एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्य्क्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details